ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर पुलिस स्टेशन की वसूली की लिस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वसूली की सूची में कसीनो चलाने के लिए हेडकांस्टेबल से लेकर, नेता और पत्रकार समेत कई कर्मचारियों को दी गई रकम का ब्यौरा है.

बुधवार को ही नीमका चौकी इंचार्ज लाखन सिंह को हटा दिया गया. हालांकि अधिकारियों ने दरोगा के तबादले को रूटीन बताया. वहीं कमिश्नरेट पुलिस की ओर से वायरल वीडियो और सूची की जांच डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान को सौंपी गई है. बुधवार को वह जांच करने मौके पर पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें – BJP महिला विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए नेत्री ने इस पर क्या कहा…

कसीनो चलवाने के लिए थाने से लेकर एसीपी दफ्तर तक वसूली का आरोप लगाते हुए वसूली की सूची वायरल हुई है.
इस सूची में जेवर कोतवाली में तैनात अधिकारी व कर्मचारी के नाम पर दो लाख बीस हजार, थाने में चालक के नाम पर 10 हजार, चौकी इंचार्ज के नाम पर 25 हजार, दो पत्रकारों के नाम पर 20 हजार, एसओजी के नाम पर 20 हजार, एक विधायक का करीबी कहे जाने वाले वाले युवा भाजपा नेता के नाम पर 25 हजार, हमराह के नाम पर 2500 रुपए, 112 नंबर हेल्पलाइन के नाम पर 2500 रुपये, एसीपी ऑफिस के नाम पर 50 हजार, एसीपी चालक के नाम पर 20 हजार रुपए की सूची वायरल की गई है. इसमें कुल लगभग 3 लाख रुपए की अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक