न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर की रामनगर पुलिस ने पशुओं पर क्रूरता के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बिना चारा-पानी के क्रूरता से ठूंस-ठूंस कर 22 मवेशियों को लेकर जाया जा रहा था। जिसके बाद वाहन को जब्त कर मालिक, चालक और मवेशियों के मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

थाना प्रभारी रामनगर सुमित कौशिक ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के मरवाही की तरफ से एक ट्रक में मवेशियों को अवैध तरीके से क्रूरतापूर्वक ले जाय जा रहा है। जिसके बाद बरतराई मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर ट्रक (यूपी 96 टी 5367) को रोका गया। जिस पर ट्रक चालक पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर झाड़ियों की तरफ भाग गया। 

ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 14 भैंसा और 8 भैंसी मिले, जिन्हें बिना चारा-पानी दिए ठूंस-ठूंस कर ले जा रहे थे। मौके पर ट्रक और मवेशियों को जब्त किया गया। मवेशियों को सुरक्षित रूप से कांजी हाउस में रखवाया गया। ट्रक मालिक, चालक और मवेशियों के मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और धारा 6(क), 10 मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मवेशियों का इलाज कराया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H