अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले के कारम डैम के मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने आदिवासी न्याय यात्रा निकाली है. अपने समर्थकों के साथ आज दोपहर को राज्यपाल मंगूभाई पटेल को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, तभी लालघाटी चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर आदिवासी न्याय यात्रा को रोक लिया. जिसके बाद विधायक पांचीलाल मेड़ा सहित आदिवासी किसान और नेता रोड पर ही बैठ गए. कमलनाथ भी समर्थन में पहुंचे हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल और QRF बल भी मौके पर तैनात है.

आदिवासियों पर हो रहा सबसे ज़्यादा अत्याचार- कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने पूरी तरह बस भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनाई है. पंचायत से लेकर मंत्रालय तहत भ्रष्टाचार हो रहा है. ये भ्रष्टाचार का प्रतीक है. आदिवासी इतनी दूर से चलकर आए हैं की एक ज्ञापन दे पाए. हमें पहले ही रोक दिया जा रहा है. सबसे ज़्यादा अत्याचार आज पूरे देश में आदिवासी पर हो रहा है. सरकार के नियत और नीति सब को समझ में आती है.

नर्सिंग कॉलेजों के CBI जांच पर राजनीति: मंत्री सारंग ने कहा- कांग्रेस शासन में इन्हें गलत तरीके से मिली थी मान्यता, कमलनाथ बोले- मप्र में व्यापमं की तरह घोटाले जारी

रोज़ नए घोटाले हो रहे, सरकार हमारी कहीं नहीं सुनती- पांचीलाल मेड़ा

कांग्रेस आदिवासी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कहा कि हम इतनी दूर से आए हैं, फिर भी हमें एक ज्ञापन नहीं सौंपने दिया जा रहा है. पूरे 300 किलोमीटर में हमें कहीं नहीं रोका गया. सरकार हमारी नहीं सुनती ना विधानसभा में मुद्दे उठ पाते हैं. पुलिस भी सरकार के साथ मिलकर हमें रोक रही है. प्रदेश भर में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है. आदिवासियों की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. इतना मुआवज़ा मिल रहा है, लेकिन रोज़ नए घोटाले खोलते जा रहे हैं.

RSS को आतंकवाद साबित किया, तो छोड़ दूंगा राजनीति: मंत्री विजय शाह ने दिग्विजय के बयान पर किया पलटवार, बोले- ‘दिग्गी’ राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तो मप्र के साथ देश का भी करेंगे बंटाधार

क्यों निकाली गई है पदयात्रा ?

बता दें कि कांग्रेस आदिवासी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने धार जिले से आदिवासी न्याय यात्रा निकाली है. 21 सितंबर से यह पदयात्रा शुरू हुई थी. कारम डैम के मुद्दे को लेकर विधायक ने 300 किमी की पदयात्रा की है. कारम डैम मुद्दे को लेकर यात्रा शुरू की गई थी. पांचीलाल मेड़ा की विधानसभा धर्मपुरी में कारम डैम आता है. भ्रष्टाचार से लेकर और प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं मिलने को लेकर यात्रा निकाली गई थी. मेड़ा की यात्रा इंदौर, देवास, सीहोर होते हुए भोपाल आई है. जहां राज्यपाल से मिलने भी नहीं दिया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus