राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में वन मंत्री विजय शाह नाराज हो गए. मंत्री की गाड़ी को राजभवन के गेट पर पुलिस ने रोक लिया और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) को उतरने के लिए कहा. इस पर मंत्री विजय शाह गुस्से में कार से बाहर निकल आए. वह सुरक्षाकर्मी को अंदर ले जाने के लिए अड़ गए. मंत्री की नाराजगी को देखकर पुलिस अधिकारियों और उनके स्टाफ ने उनको तुरंत समझाया और मनाकर कार में बैठाया. इसके बाद मंत्री राजभवन गए.

इसे भी पढ़ें ः शर्मनाक: हॉस्पिटल पार्किंग में पड़े बुजुर्ग के शरीर में लगे कीड़े, किसी ने नहीं ली सुध

दरअसल प्रदेश के नव नियुक्त राज्यपाल मंगूभाई पटेल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया था. जहां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे वन मंत्री विजय शाह को राजभवन के गेट नंबर 2 पर पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से रोक लिया. विजय शाह अपनी पुरानी सरकारी एंबेसडर कार से पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें ः केंद्रीय मंत्री सिंधिया के फेसबुक अकाउंट हैक मामले में FIR दर्ज, पुलिस को आरोपी की तलाश

जहां मंत्री के पीएसओ को गाड़ी से उतारने के लिए पुलिस अधिकारियों ने गाड़ी रोक ली थी, जिसके बाद वन मंत्री नाराज हो गए. जिसके बाद वनमंत्री भी नाराज हो गए. मामले को लेकर एडिशनल एसपी राजेश भदौरिया ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से जिन्हें जाना था उन्हें चेक किया जा रहा था. हालांकि राजभवन में मंत्रियों के सुरक्षाकर्मियों को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. जिसके चलते वन मंत्री के साथ आए कर्मचारियों को अंदर जाने की परमीशन नहीं दी गई.

इसे भी पढ़ें ः 70 करोड़ का ड्रग्स मामला: गिरफ्तार महिला आरोपी का विदेश कनेक्शन आया सामने, हो सकता है बड़ा खुलासा

कांग्रेस बोली आदिवासी का अपमान

आपको बता दें कि वनमंत्री विजय शाह को राजभवन में जाने से रोकने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि आदिवासी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले राज्यपाल महोदय के शपथ ग्रहण समारोह में शिवराज की पुलिस ने एक आदिवासी मंत्री का अपमान किया. मंत्री विजय शाह की गाड़ी को रोक दिया गया, मंत्री को गाड़ी से उतार दिया गया, जद्दोजहद के बाद उन्हें जाने दिया गया. उन्होंने इसके दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें ः केन्द्रीय मंत्री बनने के साथ ही मोदी सरकार को कोसने लगे सिंधिया, अपलोड किये वीडियो, जानिये क्या है मामला

देखिये वीडियो:

https://youtu.be/QalFq7Yfq4U

https://youtu.be/9ieFUNseumI