रायपुर. छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं होने पर छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील महासंघ के आह्वान पर आज सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें सप्रे शाला स्कूल के पास रोक लिया. इस दौरान कर्मचारी शासन प्रशासन औऱ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

सयुंक्त प्रगतिशील कर्मचारी संघ के सरंक्षक विजय झा ने कहा कि सरकार वादाखिलाफी कर रही है. उसके खिलाफ घेराव किया गया है. 27 फरवरी को जिला मुख्यालयों के कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे. हम अभी तक धैर्य से बैठकर मुख्यमंत्री और उनकी सरकार पर विश्वास कर रहे थे. जब हमारा आंदोलन चल रहा था तब इन्होंने ही कहा था कि सरकार बनी तो नियमितीकरण करेंगे.

सरकार आने के बाद किसानों की मांग पूरी हुई, लेकिन कर्मचारियों से यह कह दिया गया कि उनकी मांगे अगले साल पूरी होगी. नियमितीकरण करने से सरकार के खजाने में कोई नुकसान नहीं होगा हमारा दावा है 8 दिन के अंदर यदि नियमित नहीं किया जाता है, तो लोकसभा चुनाव के दौरान भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होगा. आचार संहिता में चुनाव का बहिष्कार करेंगे, हमारे साथ धोखा हुआ है.