प्रतीक चौहान. रायपुर. राजधानी की देवेन्द्र नगर थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी उड़ीसा से ट्रेन के जरिए भारी मात्रा में गांजा लेकर रायपुर पहुंचे थे और शहर के कालीबाड़ी इलाके में माल की डिलीवरी देने की फिराक में थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 14 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 1.43 लाख रुपये आंकी गई है.

मुखबिर की सटीक सूचना और कालीबाड़ीका सुराग

शनिवार शाम करीब 3:20 बजे देवेन्द्र नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वाल्टियर लाइन रेलवे पटरी (त्रिमुर्ति नगर) के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं. वे एक मेहरून रंग का ट्रॉली बैग रखे हुए थे और आने-जाने वालों से कालीबाड़ी जाने का रास्ता पूछ रहे थे. सूचना मिलते ही सउनि देवेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा.

ट्राली बैग में मिले गांजे के 7 पैकेट

जब पुलिस टीम ने आरोपियों के पास मौजूद मेहरून रंग के ट्रॉली बैग की तलाशी ली, तो उसमें भूरे रंग के टेप से लिपटे 7 बड़े पैकेट मिले. पैकेट खोलकर गवाहों के सामने तस्दीक की गई, तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था. वजन करने पर गांजे की कुल मात्रा 14.357 किलोग्राम पाई गई.

रेलवे टिकट ने खोला ओडिशा कनेक्शन

तलाशी के दौरान आरोपी अजय गड़पायले के पास से 19 दिसंबर की मुडीगुडा से रायपुर जंक्शन की रेलवे टिकट भी मिली है. इससे यह साफ हो गया कि आरोपी उड़ीसा के रास्ते गांजे की खेप लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन और नगदी भी जब्त की है.

सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 20(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. चूंकि आरोपी माल के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रायपुर में वे यह खेप किसे सप्लाई करने वाले थे.