रायपुर। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने नक्सल गतिविधियों के विरूद्ध अच्छा कार्य करने पर बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल, अपराधों पर रोकथाम के लिए बलौदाबाजार एसपी नीथू कमल, रायगढ़ एसपी संतोष कुमार और अपहरण काण्ड को सुलझाने के लिए रायपुर एसएसपी आरिफ शेख को पुरस्कृत करने की घोषणा की.

डीजीपी अवस्थी ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, हिमांशु गुप्ता की मौजूदगी में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों से कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर रखना बेसिक पुलिसिंग है. प्रत्येक माह समीक्षा बैठक में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधीक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा. कानून व्यवस्था की समीक्षा करने प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईपीएस काॅन्क्लेव में महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने, चिटफण्ड कंपनियों के संचालकों पर कार्यवाही, अवैध शराब बिक्री और कोयला चोरी रोकने पर जोर दिया था.

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को महिलाओं के विरूद्ध अपराधों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों पर चालान तुरंत प्रस्तुत करें, जिससे अपराधियों को जल्द से जल्द सजा हो पाये. उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को नाकाबंदी और सरप्राइज चेकिंग के निर्देश देते हुए कहा कि गुण्डागर्दी, सटोरियों, अवैध शराब बिक्री और कोयला चोरी पर सख्त कार्रवाई करें.

काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान बलौदाबाजार एसपी नीथू कमल ने बताया कि उनके जिले के पुलिस द्वारा बिहार और पश्चिम बंगाल से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से ट्रक, इनोवा और दो बोलेरो जब्त की गई है, साथ ही चार आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं. कवर्धा एसपी ने जानकारी दी कि कुकदूर थाना अंतर्गत दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए न्यायालय के माध्यम से आरोपी को आजीवन कारावास की सजा हुई है.

बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक प्रकरण में 6 नाबालिग बच्चियों को बंधक बनाकर दिल्ली में काम कराया जा रहा था, जिन्हें वहां से छुड़ाकर लाया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बेमेतरा पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि चिटफण्ड कंपनी के चार संचालकों को भुवनेश्वर से गिरफ्तार करकेे लाया गया है.