बिलासपुर। शहर के व्यस्ततम गांधी चौक रोड पर जानलेवा स्टंटबाजी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में हुंडई i-20 कार (क्रमांक CG12 BT 1243) में सवार युवक चलते वाहन की खिड़कियों पर बैठकर खतरनाक स्टंट करते नजर आए, जिससे सड़क पर चल रहे आम लोगों की जान गंभीर खतरे में पड़ गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि वाहन चालक द्वारा लापरवाही से ड्राइविंग की जा रही थी और स्टंटबाजी को इंस्टाग्राम पर वायरल करने के उद्देश्य से यह हरकत की गई। मामले में आरोपी वंश सक्तेल, कुनाल साहू, शाहरूख इरानी और वाहन चालक हर्षवर्धन सिंह को चिन्हित किया गया है।

सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 (खतरनाक ड्राइविंग) और 189 के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है।
घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके अलावा आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्टंटबाजी और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के लिए इस तरह की जानलेवा हरकतें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


