रायपुर। राजधानी के थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के अवैध कारोबार में लिप्त 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक अंतरराज्यीय आरोपी और एक विधि के साथ संघर्षरत किशोर शामिल है. पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से कुल 1060 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजपैम बरामद की, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹70,000 बताई जा रही है.

गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस टीम

मामला तब सामने आया जब एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को 6 मई को सूचना मिली कि भाठागांव के आछी तालाब के पास कुछ लोग प्रतिबंधित दवाएं बेचने की फिराक में हैं. सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया.

संयुक्त टीम ने की घेराबंदी, मौके पर पकड़े आरोपी

पुरानी बस्ती थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध ढंग से घेराबंदी की और संदिग्ध हुलिए वाले दो व्यक्तियों को पकड़ा. इनमें से एक ने अपना नाम मोहम्मद तबरेज (22 वर्ष), निवासी नुआपाड़ा, ओडिशा बताया. साथ ही एक किशोर भी पकड़ा गया, जो विधि के साथ संघर्षरत बताया जा रहा है.

नशीली टेबलेट के नहीं थे वैध दस्तावेज

पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से निट्राजपैम टेबलेट की बड़ी खेप मिली. जब उनसे दवा रखने या बेचने के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद दोनों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज़ एक्ट की धारा 21बी के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

थाना पुरानी बस्ती में अपराध दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 184/25 के तहत केस दर्ज किया गया है.

गिरफ्तारी में इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी यागेश कश्यप, निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज सिंह, संतोष दुबे, बसंती मौर्या, बोधेन मिश्रा, दिलीप जांगड़े, राजेंद्र तिवारी, विकास क्षत्री, केशव सिन्हा, तुलसी राम साहू, सुनील शुक्ला, विपिन शर्मा और नागेंद्र सिन्हा की सक्रिय भागीदारी रही.

रायपुर पुलिस ने इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा बताया है और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम जारी रखने की बात कही है.