सोहराब आलम/मोतिहारी: पुलिस पर एक बार फिर हमला हुआ है. इस हमले में एक दरोगा के साथ-साथ 3 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं. पुलिस शत्रुघ्न साहनी को हरसिद्धि के सोनवर्षा गांव के वार्ड 11 में गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन शत्रुघ्न साहनी के परिवार वाले और समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया और शत्रुघ्न सहनी को गाड़ी से छुड़ाकर ले गए. 

दहेज उत्पीड़न का मामला

बताया जाता है कि शत्रुध्न सहनी पर दहेज उत्पीड़न का मामला है. वहीं, इनके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया और इसको पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर ले गए. पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को बाद में गिरफ्तार कर थाना लाई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: ​​​​​​​झाझा में मालगाड़ी हुई बेपटरी, वंदे भारत को कई घंटे रोका