Attack on police in Motihari: बिहार के मोतिहारी में पैक्स चुनाव की रैली रोकने पहुंची पुलिस टीम पर हमला हुआ है. पुलिस की टीम मौके से अपनी जान बचाकर भागी है. घटना कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी की बताई जा रही है. बलुआ गुआबारी में सेकेंड फेज में बुधवार को पैक्स चुनाव होने वाला है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जांच टीम का गठन कर दिया गया है.

बाइक रैली को रोकने पहुंची थी पुलिस

जानकारी के अनुसार जिले के कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र में कल बुधवार को दूसरे चरण का पैक्स चुनाव होना है, जिसको लेकर सोमवार की सांध्या चुनाव प्रचार थम गया, परन्तु मंगलवार को बलुआ-गुआबारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी परवेज आलम अपने सैकड़ों समर्थक के साथ बाइक रैली निकाल कर प्रचार कर रहे थे.

इसकी सूचना मिलते ही कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस ने रैली स्थल पहुंच कर बाइक रैली रोकने को कहा, जिसके बाद समर्थक आक्रोशित हो गए. पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थन में कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान खूब रोड़ेबाजी हुई. ईट पत्थर चलते दिख. खुद को घिरते देख पुलिस टीम को गाड़ी लेकर भागना पड़ा.

दरपा में चुनाव के दौरान चली गोलियां

वहीं जिले के दरपा थाना क्षेत्र में आज पैक्स चुनाव हो रहा है, जहां दो पैक्स अध्यक्ष पद के समर्थक आपस में झगड़ा करने लगे. जानकारी के बाद दरपा पुलिस टीम थाना क्षेत्र के तिनकोणी पंचायत बूथ पर पहुंची, जहां पुलिस टीम के साथ पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थक भीड़ गए. जानकारी मिलते ही दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी के साथ अन्य पदाधिकारी वहां पहुंचे. स्थिति की गंभीरता को देख पुलिस को आत्मरक्षा में दो राउंड गोली चलानी पड़ी.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव को अब लॉरेंस गैंग से डरने की जरूरत नहीं! करीबी दोस्त ने सांसद को गिफ्ट की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर

पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी समेत कई गिरफ्तार

पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस तीन उपद्रवी पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रणविजय कुमार,अशोक कुमार के साथ सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है. दरपा थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं अन्य उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. साथ ही मतददान शांतिपूर्वक शुरू करा दिया गया.

ये भी पढ़ें-  शादी समारोह में भोजपुरी गाने पर युवक का पिस्टल के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल