
परवेज आलम/वेस्ट चंपारण: जिले के बगहा के सेमरा के डढ़िया में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प में महिला समेत कई पुलिस जवान जख्मी हुए हैं, जबकि पुलिस वाहन को भी भीड़ तंत्र ने हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. दरअसल, शराब की सूचना पर सेमरा थाना क्षेत्र के डढ़िया इलाके में रेड करने गईं 2 पुलिस टीम के 11 जवानों और अधिकारीयों पर एकाएक शराब तस्करों और ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
जान बचाकर भाग निकले
दरअसल, हमले में 2 पुलिस जवान जख्मी हुए हैं, जबकि एक महिला कों भी चोट आईं है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस गाड़ी को ग्रामीणों ने रोके रखा है. बताया जा रहा है कि बगहा उत्पाद थाना पुलिस द्वारा सेमरा थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव में शराब तस्करी और निर्माण को लेकर पुलिस की संयुक्त टीमे छापेमारी करने पहुंची थी. उसी दौरान गांव वालों ने उत्पाद विभाग की पुलिस और पदाधिकारी को चारों तरफ से घेर लिया है, जिसमें सभी जवान व पदाधिकारी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले.
पुलिस जवान हुए घायल
वहीं, दो जवानों को लोगों ने घेर लिया, जो वाहन के अंदर बैठे थे. बावजूद इसके पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दोनों होमगार्ड जवानों पर हमला कर उनकी पिटाई की गई. लिहाजा पुलिस जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं. क्षतिग्रस्त पुलिस गाड़ी को गांव में ग्रामीण रोक रखें है. घटना की सूचना पर सेमरा थाना पुलिस के हस्तक्षेप से घायल दोनों होमगार्ड जवानों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है.
3 जवान हुए जख्मी
दूसरी तरफ जिस घर में उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने गई थी. वहां आरोप है कि पुलिस टीम ने महिला समेत 2 लोगों की पहले पिटाई कर दी, तब गांव वाले नाराज होकर घेराबंदी कर पुलिस जवानों के साथ मारपीट और हमला पर आमदा हो गए. ग्रामीणों के हमले में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि महिला समेत 3 जवान जख्मी हैं. खुद उत्पाद विभाग के जख्मी जवानों और अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए फिलहाल घायलों कों खतरे से बाहर होने की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2025: कब जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट? देखें संभावित तारीख
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें