रायपुर. बिलासपुर से लापता छात्रा को पुलिस टीम ने ढूंढ लिया है. छात्रा सकुशल झांसी में है. बिलासपुर पुलिस की टीम उसे लेने झांसी रवाना हो गई है. छात्रा सकुशल मिलने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की टॉपर छात्रा रामेश्वरी राव मराठा को ढूंढ लिया गया है. वह सकुशल झांसी में है. बिलासपुर पुलिस की पूरी टीम को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं.

गौरतलब है कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विषय की गम्भीरता को देखते हुए बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को छात्रा की सकुशल वापसी के लिए उचित कदम उठाने के लिए निर्देशित किया था. गृहमंत्री के निर्देश के बाद छात्रा की तलाशी में तेजी आई. जांच के दौरान पता चला कि वह बिलासपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठी है. आरपीएफ की मदद से उसे उतारा गया.