रायपुर. डीडी नगर में हुई सराफा व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी. मामले में आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की एक-एक टीम महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में डेरा डाले हुए है. वहीं पुरानी वारदातों से घटनाक्रम को मैच कराने का सिलसिला जारी है. माना जा रहा है पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाएगी.

इसके पहले  पुलिस अधीक्षक नीथू कमल ने राजधानी के विभिन्न थानों के प्रभारियों का तबादला किया है. इनमें डीडी नगर थाने के प्रभारी अमित शुक्ला भी शामिल हैं. अधिकारी की कार्रवाई अमले की सक्रियता को बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को डीडी नगर इलाके में सराफा व्यापारी जसराज सोनी और उनके बेटे मोहित सोनी को बीच रास्ते में रोककर तीन लुटेरे गोली मारकर लाखों रुपए का सोना-चांदी लूटकर फरार हो गए थे.