सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर-रामानुजगंज। चना लदे ट्रक के एक्सीडेंट के बाद नीचे दबे चालक और परिचालक को पुलिस की टीम ने  तत्परता के साथ रेस्क्यू कर मौत के मुंह में जाने से बचा लिया. दुर्घटना में चालक का एक हाथ तो परिचालक का पैर फैक्चर हुआ है. पुलिस टीम की तत्परता की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है.

बता दे कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 DF 8849 अंबिकापुर से चना लोड कर उत्तरप्रदेश जा रही थी. इस दौरान वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत पंनसारा मोड पर रात्रि करीब 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक व परिचालक काफी देर ट्रक के नीचे दब गए थे. घटना की जानकारी ही वाड्रफनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर दोनों को निकालने में जुट गई. घंटों की मशक्कत के बाद चालक व परिचालक को बाहर निकाला गया.

ट्रक के नीचे से बाहर निकालते ही पुलिस ने चालक व परिचालक को बेहतर इलाज के लिए 108 की मदद से अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा. इस दौरान पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर खुद एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल व चौंकी प्रभारी केपी सिंह मोर्चा संभालते हुए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रधान आरक्षक दीपक चौधरी, ओमप्रकाश कुर्रे, अंकित जायसवाल, जुगेश, विजय गुप्ता, गौकरण सिंह, दलशाय, शांतिलाल की सक्रिय भूमिका रही.