हेमंत शर्मा, रायपुर. सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग मामले में करुणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष व सूदखोरी के आरोपी वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी तोमर का भाई रोहित तोमर की पुलिस को अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. रोहित की तलाश करने पुलिस की टीमें प्रदेश से बाहर गई है.
जानकारी के अनुसार, रोहित तोमर की जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने गुरुवार की शाम उसकी पत्नी भावना से पूछताछ की थी. इसके बाद मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की टीमें रवाना की गई है. वहीं भावना से पुरानी बस्ती में हुए एक्सीटेंड के मामले में भी पूछताछ की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही रोहित तोमर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में रूबी तोमर पहले से ही जेल में बंद है.
कोतवाली सीएसपी डीसी पटेल ने बताया कि मुख्य आरोपी रोहित तोमर फरार चल रहा है, इसलिए उसकी पत्नी भावना को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसके अलावा मामले में कुछ और एंगल नजर आ रहा था, जिसके के बारे में भी पूछताछ हुई है. साथ पुरानी बस्ती के पास हुए एक्सीडेंट के संबंध में पूछताछ की गई, क्योंकि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था वह भावना के ही नाम पर था.
सीएसपी पटेल ने बताया कि एक्सीडेंट वाले दिन गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर का नाम उसने (भावना) बताया है, और उसे आज पेश करने की बात कही है. रोहित के बारे में पूछताछ पर भावना ने सिर्फ इतना बताया है कि रोहित उसे फोन करता है लेकिन कहा है यह नहीं बताता. रोहित की पतासाजी के लिए हम लगे हैं, उसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष के भाई की कार से मिले सोने-चांदी के जेवरात, चेक और स्टांप पेपर देख पुलिस भी सकते में