Patna News: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां अवैध शराब के खिलाफ छापामारी करने पहुंची पुलिस की टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया. पूरा मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र के राघोपुर मुसहरी का है. पुलिस की टीम होली के मौके पर अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी.
पुलिस के दो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
शराब माफियाओं द्वारा किए गए इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि पुलिस के दो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास की कई थानों की पुलिस और डीएसपी 2 भी मौके पर पहुंचे हैं, जहां हमलावर शराब माफिया की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.
पुलिस की छापेमारी जारी
मिली जानकारी के अनुसार रानीतालाब थाना की पुलिस को सूचना मिली थी की होली के पर्व को लेकर राघोपुर मुसहरी में अवैध रूप से शराब का कारोबार और देसी शराब बनाई जा रही है, जिसके बाद पुलिस टीम राघोपुर मुसहरी पहुंची और छापेमारी करने लगी, तभी अचानक शराब माफिया के जरिए पथराव कर दिया गया. फिलहाल पुलिस टीम के जरिए छापेमारी की जारी है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
पहले भी पुलिस टीम पर हो चुके हैं हमले
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल हो चुके हैं. बावजूद इसके शराब माफिया शराब बनाने और बेचने से बाजन नहीं आ रहे हैं. हद तो तब हो जाती है, जब छापेमारी के लिए पुलिस पहुंचती है तो शराब माफिया के गुंडे पुलिस वालों पर ही हमला कर देते हैं. ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन दोनों पर ही सवाल उठना तो बनता है कि सुशासन का दावा करने वाले नीतीश सरकार में जब पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों के सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?
ये भी पढ़ें- Bihar News: शादी में गई साढ़े 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, हालत नाजुक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें