रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है. मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल भी जब्त किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. चांपा पुलिस थाने का मामला बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक चांपा में सक्रिय मोबाइल चोर गिरोह बंगाली गैंग के नाम से प्रचलित हो गया था. जिसे चांपा पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली की गैंग के कुछ लोग चोरी का मोबाइल रखे हुए है. और बेचने के फिराक में घूम रहे है. पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए युवकों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो चारों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया.पकड़े गए आरोपियों में से दो लोग झारखण्ड के रहने वाले है. जो अपने बीवी बच्चों के साथ चांपा में डेरा जमाए हुए हैं. वहीं दो अन्य आरोपी चांपा के ही रहने वाले है.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताय़ा कि वो नशे के आदी हैं. और नशे के लिए स्टेशन और प्लेटफार्म के अंदर घूम-घूम कर नजर गड़ाए रहते थे. जैसे ही चार्जिंग पर कोई यात्री मोबाइल चढ़ाता था, तो उसे वह शातिर तरीके से गायब कर लेते थे. चोरी के मोबाइल को सस्ते दामों में बेचकर वो अपने नशे के लिए पैसे जमाकर नशा करते थे.

एक आरोपी का कहना है कि घर के लोग पैसे से सपोर्ट नहीं करते हैं, तो मैं चोरी कर अपने नशे का शौक पूरा करता हूं.