हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के आज़ाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी को अज्ञात बदमाश द्वारा गोली मारने की धमकी देने के मामले पर पुलिस ने सोमवार को आज खुलासा किया है. आरोपी युवक को मुम्बई से किया गिरफ्तार किया गया है. मनीष तिवारी 28 सालों से  मुम्बई में गार्ड की नौकरी करता है.जो यूपी के तनगड़ी का है मूल निवासी है.

आरोपी के मोबाइल से अधिकारियों और नेताओं के मोबाइल नंबर मिले हैं. आरोपी के खिलाफ अभी हाल के दिनों में रायपुर जेल प्रहरी ने भी लैंडलाइन में फोन कर गाली गलौज और धमकी देने का मामला गंज थाने में कराया दर्ज था.

सीएसपी को बदमाश द्वारा गोली मारने की धमकी देने का मामला 28 नवंबर का है. सीएसपी नसर सिद्दीकी से फोन पर अभद्रता से बात करते हुए बदमाश ने जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई . आरोपी के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस लगातार फोन इस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी.

इस मामले में एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि – धमकी देने वाला आदतन अपराधी है पिछले 1 साल में उसने बहुत लोगों को फोन करके अश्लील गाली गलौजकर धमकी दे चुका है. सरकारी अधिकारियों के जितने ऑनलाइन नंबर है. यह वही नंबर निकाल कर फोन करता था. इसने पहले भी जगदलपुर में वहां के एसडीएम को गाली गलौज किया था.  जिसमें 2 एफआईआर रजिस्टर्ड है. यहां पर भी उसने जेल में गाली गलौज किया था और हमारे एक सीएसपी को भी धमकी दिया था. यह आदतन अपराधी है इसको गिरफ्तार कर आईटी एक्ट की धारा लगाई गई है. इसको रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है.