रायपुर। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद राजधानी में पुलिस की सख्ती शुरू कर दी है. बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई करते हुए तमाम चौक-चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, चालान काटा जा रहा है.
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि बेवजह घूम रहे लोगों को घर पर रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को सीधे थाने भेजकर धारा 188 तहत की कार्रवाई जा रही.
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति छोटे-छोटे काम के लिए निकल रहे हैं, उन्हें अपना काम एक ही बार में निपटा लेने कहा जा रहा है. लोगों के सहयोग की बदौलत अच्छे से काम कर पा रहे हैं. अलग-अलग चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं, और चेकिंग प्वाइंट को यह निर्देश दिया गया है कि चेकिंग के दौरान जिस क्षेत्र का व्यक्ति है, वह उसी क्षेत्र में जरूरी सामानों की पूर्ति करें.
देखिये वीडियो …
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_tbqYlgJEWs[/embedyt]