Patna News: पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर गांधी मैदान थाने में एक नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिशिर की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। उनके खिलाफ पिछले दो वर्षों में पटना के अलग-अलग थानों में आर्म्स एक्ट, धमकाने और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर आरोपों में चार मामले दर्ज हो चुके हैं।
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि, शिशिर कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं। पुलिस जब पूछताछ के लिए पहुंची, तो शिशिर ने वहां भी दुर्व्यवहार किया। इस पूरे मामले में मेयर सीता साहू से भी पूछताछ की जाएगी।
शिशिर के नेपाल भागने की आशंका
रविवार को गांधी मैदान थाना पुलिस जब शिशिर की गिरफ्तारी के लिए मेयर सीता साहू के आवास पर पहुंची, तो वहां स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेर लिया और भारी हंगामा किया, जिससे पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, शिशिर फिलहाल बिहार छोड़ चुका है और कुछ रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि वह नेपाल भाग गया है। एसएसपी शर्मा ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। साथ ही उसके पास मौजूद लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उनके साथ चलने वाले बॉडीगार्ड्स के हथियारों की भी जांच कराई जा रही है। फिलहाल शिशिर कुमार कई मामलों में जमानत पर बाहर हैं। पुलिस अब उनकी बेल रद्द कराने की दिशा में भी काम कर रही है।
शिशिर पर पहले से हैं कई आपराधिक मामले
शिशिर कुमार भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) से जुड़े हुए हैं। इस पर भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता राहुल आनंद ने बयान देते हुए कहा, “भाजपा न किसी को फंसाती है और न ही बचाती है। पार्टी चाहती है कि जो दोषी है, उसे कानून के तहत सजा मिले।” शिशिर के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
- कांड संख्या-511/24, थाना आलमगंज: हत्या का मुकदमा
- कांड संख्या-232/23, थाना आलमगंज: नगर निगम के डाटा एंट्री ऑपरेटर रजनीश कुमार से मारपीट
- कांड संख्या-207/25, थाना कोतवाली: उप नगर आयुक्त रामाशीष शरण तिवारी से गाली-गलौज और मारपीट
इसके अलावा उन पर महिला पार्षद से अभद्रता, नौकरी से निकालने की धमकी, और भू-माफिया गतिविधियों से भी जुड़े आरोप हैं।
नगर निगम की बैठक में भी हुआ था विवाद
आपको बता दें कि तीन दिन पहले पटना नगर निगम की बैठक के दौरान मेयर गुट द्वारा लाए गए एक प्रस्ताव पर जब सहमति नहीं बनी, तो बैठक में भी जोरदार हंगामा हुआ था। इसी विवाद के बाद से मामले ने और तूल पकड़ लिया है। पुलिस अब शिशिर कुमार की गिरफ्तारी और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सख्त कदम उठा रही है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें