कोरबा. पुलिस लगातार अवैध काम कर रहे गुंडों और बदमाशों पर शिकंजा कसने का काम कर रही हैं. इसकी झलक एक बार फिर देखने को मिली है. जब बदमाश कादिर खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बदमाश कादिर ने प्रशासनिक कार्रवाई करने के दौरान दबाव बनाने की कोशिश किया था. जहां उसने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर ड्रामा किया.
बता दें कि तहसीलदार कोरबा के द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही थी. तहसीलदार ने कादिर खान के ट्रेक्टर को भी अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा था, जिसके बाद प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए कादिर खान ने कोतवाली परिसर में अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने का ड्रामा करने लगा, जिसे कोतवाली पुलिस ने रोका.
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए कादिर खान के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया. सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले को गंभीर मानते हुए आरोपी कादिर को जेल भेजा दिया.
बता दें कि मामले में तहसीलदार के द्वारा प्रस्तुत आवेदन के आधार पर आरोपी कादिर खान के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने, आत्महत्या करने का ड्रामा कर कार्रवाई प्रभावित कर दबाव बनाने की कोशिश किए जाने के आरोप में धारा 186, 353, 285 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिले में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विधि के अनुसार कार्रवाई किए जाने के दौरान अवैध रूप से प्रशासन पर दबाव बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, बल्कि सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की ‘नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना’ की घोषणा, 1 बेटी है तो मिलेंगे 20 हजार और 2 बेटियां को 40 हजार
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक