अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. कोरोना की चेन को तोड़ने तमाम उपाय किए जा रहे हैं. शासन की सख्ती के बाद भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. बिना कारण और बगैर मास्क लगाए लोग घरों से निकल रहे हैं. ऐसे लोगों को पुलिस प्रशासन द्वारा सबक सिखाया जा रहा है.

बिना मास्क वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
दीवानगंज क्षेत्र में रुको रुको अभियान के तहत मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ गुरुवार को दिनभर सख्ती से कार्रवाई की गई. पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे एवं उनकी टीम द्वारा चालान काटे गए. कई लोगों को सबके सामने उठक बैठक कराया गया और मास्क लगाने की चेतावनी दी गई. पुलिस की टीम दीवानगंज नगर क्षेत्र में घूम घूमकर लोगों के चालान काटे.

नि:शुल्क मास्क भी बांटे
बिना मास्क वाले लोगों को मास्क पहनने की चेतावनी दी गई. वहीं स्थानीय दुकानों में जाकर दुकानदार एवं ग्राहकों को भी मास्क पहनने की अपील करते हुए चेतावनी भी दी गई. वहीं जिन लोगों के पास चालान के पैसे नहीं थे, उन लोगों से दंड स्वरूप उठक बैठक लगवाई एवं उनको नि:शुल्क मास्क दिए गए.