जोधपुर के बनाड़ थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़ितों के बैंक खातों में 19.12 लाख 2 सौ 19 रुपए रिफंड कराए. साथ ही, थाना क्षेत्र से बाहर रहने वाले 2 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया और राज्य के बाहर के खातों में 53 हजार रुपए जमा करवाए. पुलिस ने 12 गुमशुदा मोबाइल भी बरामद कर पीड़ितों को लौटाए.

बनाड़ थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि विशेष अभियान के तहत 2 से 31 जनवरी तक साइबर शील्ड के दौरान थाना क्षेत्र में हुई ठगी के मामलों में ठगी की गई राशि को पीड़ितों के खातों में वापस रिफंड कराया गया. इस अभियान के तहत परिवादी नरेश कुमार के खाते में 18,34,429 रुपए, महावीर कॉलोनी निवासी रोहित सिंह के खाते में 42,890 रुपए, नांदड़ी निवासी प्रिया गोयल के खाते में 5 हजार रुपए, सारण नगर निवासी मीनू चौधरी के खाते में 800 रुपए, खोखरिया निवासी सरिता के खाते में 19,400 रुपए और बनाड़ निवासी त्रिलोक सिहाग के खाते में 9,700 रुपए रिफंड किए गए.

साइबर ठगों की पहचान प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से की गई. गिरफ्तार किए गए ठगों में नांदड़ी के मुजासर चौराहा स्थित श्रीराम नगर के प्रह्लाद सिंह उर्फ पिंटू बन्ना (20) और बनाड़ के डिगाड़ी स्थित भील बस्ती निवासी घेवरराम (32) शामिल हैं. पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से 12 गुमशुदा मोबाइल भी ट्रेस कर वापस किए और अब तक कुल 35 मोबाइल बरामद किए हैं. इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में कांस्टेबल प्रकाश चौधरी की भूमिका को भी सराहा गया है.