सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। रामानुजगंज पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अवैध शराब बनाने में उपयोगी 560 लीटर स्प्रिट जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 11.20 लाख रुपये आंकी गई है. इसके अलावा अपराध में प्रयुक्त बोलेरो वाहन (क्रमांक JH03AJ-9548) भी जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये है. कुल मिलाकर जब्त समानों की कीमत 19.20 लाख रुपये है.
जानकारी के अनुसार, 10 दिसंबर 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि झारखंड से बड़ी मात्रा में अवैध स्प्रिट का परिवहन हो रहा है. यह स्प्रिट मानव जीवन के लिए खतरनाक और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाला था. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कन्हर नदी पुल के पास मंडी बैरियर पर वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान सफेद रंग की बोलेरो वाहन आती दिखी. पुलिस को देखकर वाहन चालक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया.
वाहन की तलाशी में 14 नीले जरकिन में 560 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद की गई. आरोपी की पहचान मो. हाफिज अंसारी (24 वर्ष), निवासी सोरठा, थाना पाटन, जिला पलामू, झारखंड के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह इस स्प्रिट को झारखंड के छत्तरपुर से अंबिकापुर ले जा रहा था. आरोपी के खिलाफ रामानुजगंज थाने में धारा 34(1)(क)(ज), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
अवैध शराब बनाने का नेटवर्क
पुलिस जांच में सामने आया कि इस स्प्रिट का उपयोग अवैध रूप से शराब बनाने में किया जाता था. इस मात्रा से लगभग 3000 लीटर शराब बनाई जा सकती थी. पुलिस की इस सफलता में थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी, निरीक्षक बंदन सिंह, उप निरीक्षक गजपति मिरी, सउनि अश्विनी सिंह, प्र.आर. नारायण तिवारी, विकास कुजूर और साइबर सेल बलरामपुर की टीम का अहम योगदान रहा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक