दिल्ली. कोलकाता की ऋचा सिंह ने आईएससी बोर्ड से 12वीं में 99.25 फीसदी अंक लाकर राष्ट्रीय स्तर पर चौथा और शहर में पहला स्थान प्राप्त किया है। देशभर में कोलकाता का परचम लहराने वाली ऋचा को उनकी सफलता पर कोलकाता पुलिस ने शानदार तोहफा देते हुए उन्हें एक दिन के लिए डीसीपी बनाया।
ऋचा को टोकन ऑफ एप्रिसिएशन के तौर पर कोलकाता पुलिस ने एक दिन के लिए डीसीपी बनाया। ऋचा 8 मई को सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक शहर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्वी डिवीजन) की कुर्सी पर बैठीं। पुलिस की ओर से दिए गए इस तोहफे और इज्जत को ऋचा ने भी बखूबी निभाया। बता दें कि ऋचा जीडी बिरला सेंटर फॉर एजुकेशन की छात्रा हैं।
ऋचा के पिता राजेश सिंह गड़ियाहाट पुलिस स्टेशन के अतिरिक्त प्रभारी हैं। पिता की तरह ही ऋचा भी आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। वह इतिहास और समाज शास्त्र विषय के साथ आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं। ऋचा के पिता राजेश सिंह अपनी बेटी की उपलब्धि पर बेहद खुश थे।
उन्होंने बताया कि जब मैंने अपनी बेटी को अपने सीनियर की कुर्सी पर बैठे देखा, तो मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। मैं अपनी खुशी शब्दों में जाहिर नहीं कर सकता। बता दें कि आईसीएसई और आईएससी बोर्ड के परीक्षा परिणाम 7 मई को जारी किए थे।