कुंदन कुमार, पटना. Khan Sir News: खान सर को डिटेन करने के बाद पटना पुलिस ने उन्हें उनके ऑफिस ले जाकर छोड़ा है. वहीं, धरना स्थल पर अभी भी छात्र डटे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीपीएससी ने प्रेस नोट जारी करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा है कि 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू हो रहा है. यह कोचिंग संचालकों की ओर से फैलाया गया भ्रम था. हालांकि अभ्यर्थी अभी भी परीक्षा का डेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

नहीं लागू होगा नॉर्मलाइजेशन- बीपीएससी

अभ्यर्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन के बीच बीपीएससी ने एक पत्र जारी करते हुए साफ-साफ कहा है कि इस बार बीपीएससी के संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कहीं से भी नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू किया जा रहा है. कोचिंग संस्थानों के लोगों ने अफवाह फैला दिया है और इसीलिए छात्र आंदोलन कर रहे हैं.

कोचिंग संस्थानों ने फैलाई अफवाह

पत्र में आगे कहा गया है कि, ऐसा कुछ नहीं इस बार बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन पहले जैसे ही परीक्षा ले रही है. पहले की तरह ही एग्जाम होगा और एग्जाम कब होगा किस तरह से होगा सब कुछ जानकारी हम लोगों ने स्पष्ट रूप से दे दिया है. बावजूद इसके कोचिंग संस्थान ने जिस तरह का अफवाह फैलाया है. निश्चित तौर पर छात्रों को इस पर सोचना चाहिए और आंदोलन बंद कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ‘ऐसा पहली बार हुआ है कि…’, तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला, फ्री बिजली के बाद कर दिया एक और बड़ा ऐलान