गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। गौरेला के रेस्ट हाउस रोड में बुधवार को सिरफिरे ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े बीच बाजार हुई इस घटना के बाद पूरा प्रदेश दहल उठा था. हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी दुर्गेश प्रजापति को देर रात गिरफ्तार कर लिया. इस बीच आज पुलिस ने हत्यारे को घटना स्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया और फिर इलाके में सिरफिरे हत्यारे का जुलुस निकाला. इस दौरान आरोपी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, SDOP दीपक मिश्रा गौरेला थाना प्रभारी शनीप रात्रे भी मौजूद थे.

देखें वीडियो –

बता दें कि यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई थी, जिसने भी इस घटना का वीडियो देखा वो हत्या की बर्बरता को देख कर सिहर उठा था, सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सभी मृतक युवती और उसके परिवारजनों को न्याय दिलाने के लिए इस हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे है. वहीं SP भावना गुप्ता ने भी बताया कि इस मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर जल्द से जल्द पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा.

जाने पूरा मामला

गौरेला पुलिस ने बताया कि रंजना और दुर्गेश के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन ब्रेकअप के बाद रंजना ने बातचीत बंद कर दी और दुर्गेश का नंबर ब्लॉक कर दिया. दुर्गेश ने गिफ्ट और मोबाइल वापस पाने के लिए रंजना से मिलने का दबाव बनाया. जब रंजना ने सामान वापस नहीं किया, तो दुर्गेश ने उसकी हत्या की योजना बनाई और ऑनलाइन साइट से चाकू मंगवाया.

पुलिस ने बताया कि दुर्गेश मरवाही के लोहारी गांव का निवासी है और अमित फ्यूल्स पंप में सेल्समैन का काम करता है. बुधवार सुबह उसने पेट्रोल पंप मालिक को फोन कर छुट्टी मांगी। दुर्गेश ने गोरखपुर में रंजना का पीछा किया और गौरेला स्टेट बैंक में रंजना के ममेरे भाई से बात की. जब रंजना ने दुर्गेश को मोबाइल वापस किया, तो उसने चाकू से उसके पेट और गर्दन पर ताबड़तोड़ 11 वार कर उसकी हत्या. फिर घटनास्थल से भागकर कपड़े बदले और इलाके में ही घूमता रहा. जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H