हेमंत शर्मा, इंदौर। युवाओं को नशे के सामान और जहरीली शराब सप्लाई करने वाले पिता-पुत्र को आजाद नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद शहर में जुलूस निकाला। दोनों आरोपियों को पूरे शहर में घुमाया।
दरअसल दोनों आरोपी (पिता-पुत्र) सोशल मीडिया में एक्टिव रहते थे। इसके बाद युवक-युवतियों से सोशल मीडिया पर ही दोस्ती करते थे। इसके बाद नशा करने के लिए युवाओं को तैयार कर लेते थे। साथ ही पब में भी युवक-युवतियों से दोस्ती करते थे।
इतना ही दोनों धूर्तबाज पिता-पुत्र की जोड़ी नौजवानों को फिल्म, वेब सीरीज और सीरियल में काम कराने ऑफर देते थे। इससे युवा तुरंत इन दोनों के झांसे में आ जाते थे। युवक और युवतियों का भरोसा जीतने के बाद दोनों उन्हें नशा करने के लिए मनवा लेते थे। इसके बाद दोनों नशे के सामान और जहरीली शराब सप्लाई करते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद जुलूस निकाला।