शंकर राय, बैतूल। जिला पुलिस द्वारा एक आदतन अपराधी का हंसते मुस्कुराते और दुआ सलाम करते हुए जुलूस निकाला गया। इस दौरान अपराधी कैमरे को देखकर न सिर्फ मुस्कुरा रहा था बल्कि रास्ते में लोगों से दुआ-सलाम भी कर रहा था। उसके साथ चल रहे पुलिस कर्मी भी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे। इस जुलूस को देखकर नहीं लग रहा था कि पुलिस ने किसी अपराधी को सार्वजिनक रूप से बेइज्जत करने के लिए सड़क पर जुलूस निकाला हो।
जानकारी के अनुसार जिले की भैंसदेही पुलिस ने फिरौती के बाद हत्या करने वाले फरार आरोपी भीम उर्फ अनूप सोनकर को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस पिछले दो महीने से फरार चल रहे आरोपी भीम उर्फ अनूप सोनकर की तलाश कर रही थी। आखिरकार पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नागपुर में किसी घर में मौजूद है, जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच एवं घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। भैंसदेही पुलिस ने आरोपी का थाने से पैदल जुलूस निकालकर जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया।
Read More: Heavy Rain in MP: नरसिंहपुर, दमोह, सागर और छतरपुर में भारी बारिश की चेतावनी, इधर मौसम विभाग ने 24 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया
बता दें आरोपी के ऊपर कई मामलों में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज है। अभी कुछ दिन पहले आरोपी जमानत पर छूटकर आया था। जिसके बाद भैंसदेही में हुए इस बड़े हत्याकांड मामले में भी उसे पुलिस के द्वारा आरोपी बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि हत्या जैसे मामले में आरोपी का जुलूस इसलिए निकाला गया क्योंकि जनता में आरोपी का कोई डर ना रहे। जुलूस निकाल कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक