Bihar News: जमुई में पुलिस वाहन और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिला एसआई समेत 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग स्थित मोना चिमनी के समीप की है. मृतक पुलिस वाहन का चालक था. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के सैफ जवान महेंद्र के रूप में की गई है. इस घटना में महिला सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी, सिपाही धर्मेंद्र शर्मा, अमित कुमार सिंह और जनार्दन गंभीर रूप से घायल हैं.

ट्रैक्टर में हुई टक्कर 

घटना के संबंध में घायल जवानों का कहना है कि सिकंदरा पुलिस का गश्ती वाहन 3 ट्रक को पीछा कर जमुई की ओर जा रही थी. इसी दौरान पास लेने के क्रम में सामने से पाइप लदे ट्रैक्टर में पुलिस गश्ती वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सिकंदरा की ओर से जमुई की ओर जा रही पुलिस गश्ती वाहन एवं विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि पुलिस गश्ती वाहन सड़क किनारे 4 बार लगातार पलटते हुए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान पुलिस वाहन के चालक महेंद्र कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सब इंस्पेक्टर की हालत गंभीर 

टक्कर होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और आनन-फानन में सभी घायलों को सिकंदरा सीएचसी पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया और फिर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर घटना में गंभीर रूप से घायल महिला सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. वहीं, इस घटना से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ सतीश सुमन सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नए साल को लेकर बेतिया में कई पिकनिक स्पॉट तैयार