हेमंत शर्मा, रायपुर। नशीली दवाओं की बिक्री पर लगाम लगाने राजधानी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। एएसपी सिटी लखन पटले ने थोक एवं चिल्हर दवा कारोबारियों की बैठक ली। बैठक में एएसपी ने दो टूक लहजे में कारोबारियों को चेतावनी दी है कि अगर अवैध रूप से नशीली सिरप या टेबलेट बिक्री करते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एएसपी ने बैठक में कारोबारियों को निर्देश दिया है कि वे मरीजो को नियमतः दवा बेचें।

एडिशनल एसपी लखन पटले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रायपुर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में आज चिल्हर और थोक दावा कारोबारियों की बैठक ली गयी। इसमें नियमो का पालन करने की हिदायत दी गयी है कि बिना प्रिस्केप्शन के दवा न दी जाए जो नशीली है। इसमें ड्रग विभाग की टीम और उनके द्वारा भी रूल रेग्युलेशन उनको समझाया गया और कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का दवा कहीं से लेता है तो वहां पर बीच-बीच में चेक करेंगे। नियमो का पालन नही किया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद सभी कारोबारियों ने सहयोग देने का वादा किया है।