रामानुजगंज-बलरामपुर। 12वीं भारतीय रक्षित वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल रामानुजगंज ने आज पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम मौजूद रहे.
रामविचार नेताम ने पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि बटालियन ने जनता के हित में बहुत ही अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि इलाके में पुलिस के जवानों की वजह से ही शांति व्यवस्था कायम है. नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा ही तत्पर रहते हैं, जिसके लिए मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं.
वहीं इस मौके पर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने भी जवानों के प्रयासों की जी खोलकर तारीफ की. गौरतलब है कि 12वीं भारतीय रक्षित वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के कमांडेंट गोवर्धन सिंह ठाकुर लंबे वक्त से इलाके के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं.