सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए जब पुलिस पर हमला कर शराब तस्करों को छुड़ा लिया गया. यह घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के चिचरोहीया गांव की है, जहां पुलिस की एक टीम शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सादे लिबास में पहुंची थी. टीम में बंजरिया थाने के अपर थाना अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार और एसआई बलिस्टर यादव शामिल थे.

शराब तस्करों को छुड़ाया 

जैसे ही पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू की, वहां मौजूद लोगों ने आक्रोशित होकर पुलिस पर धावा बोल दिया. देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और धक्का मुक्की से शुरू हुई झड़प ने हाथापाई का रूप ले लिया. हमलावरों ने न केवल पुलिस के साथ बदसलूकी की बल्कि शराब तस्करों को उनके कब्जे से जबरन छुड़ाकर फरार करा दिया.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले लोग तस्करों के समर्थक थे, जिन्होंने साजिश के तहत पुलिस पर हमला किया.

पुलिस के लिए बनी चुनौती 

इस घटना से साफ है कि क्षेत्र में शराब तस्करी पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. वहीं, स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सख्त कार्रवाई के बावजूद तस्करों के हौसले क्यों बुलंद हैं. फिलहाल पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने राजद पर बोला हमला, कहा- ‘राजद की संस्कृति ही लंठई, दबंगई और गुंडई की रही है’