लखनऊ. लखनऊ पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी है. 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होने वाली भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच होगी. अगर कोई गड़बड़ी करता पकड़ा जाता है तो उस पर आजीवन करावास के साथ एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

लखनऊ पुलिस ने आगे बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 81 केंद्र बनाए गए हैं. जिसके लिए 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. इस बार मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू किया गया है. परीक्षा केंद्र को 3 लॉक सिस्टम में बनाया गया है. हर कक्ष में सीसीटीवी लगाया गया है. कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो एसीपी की निगरानी में बनाया गया है.

वहीं अगर कोई गलत व्यक्ति परीक्षा देने की कोशिश करता है तो थानाध्यक्ष उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. परीक्षार्थियों के पास कोई डिवाइस न हो इसकी भी गहन चेकिंग की जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से 1000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को लगाया गया है.

इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग को स्टोर करके रखा जाएगा. 5 ड्रोन टीमों और सीसीटीवी से निगाह रखी जाएगी. गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी. लोकल इंटेलीजेंस यूनिट परीक्षा केंद्रों के आसपास मौजूद रहेगा. अभिसूचना इकाई को प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर लगाया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक