शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में एमडीएमए, कोकीन ड्रग्स के ख़िलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आते ही हड़कंप मच गया है. शहर में सिंथेटिक नशे के नेटवर्क को तोड़ने पुलिस की जांच और तेज हो चुकी है. एमडीएमए और कोकीन ड्रग्स तस्करी के मुख्य सरगना आयुष अग्रवाल सहयोगी महिला, अंतरराज्यीय आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब पुलिस को उन ग्राहकों की तलाश है, जो इन तस्करों से ड्रग्स खरीदा करते थे.

शहर के कई ऐसे ग्राहकों की कुंडली पुलिस ने तैयार की है, जो आयुष अग्रवाल समेत अन्य तस्करों के संपर्क में थे. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आयुष अग्रवाल अपने ग्राहकों का ब्रॉडकास्ट ग्रुप तैयार कर उन तक ड्रग्स की क़ीमत और वेराइटी पहुंचाता था. शहर के बड़े होटलों से लेकर वीकेंड में होने वाली टेक्नो और आफ्टर पार्टीज तक ड्रग्स सप्लाई के तार जुड़ते नजर आ रहे हैं. पुलिस और क्राइम ब्रांच की विशेष टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

शहर के नामी होटलों को जारी होगी नोटिस

शहर के दर्जनभर बड़े नामी होटलों की कुंडली क्राइम ब्रांच ने तैयार की है, जिसे जल्द नोटिस जारी कर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई जाएगी. इतना ही नहीं, जांच के दायरे में आने वाले होटलों को पूछताछ के लिए तलब भी किया जाएगा. शहर के होटलों और वहां होने वाली बड़ी टेक्नो/बॉलीवुड पार्टियों की जानकारी ली जाएगी. सूत्रों के मुताबिक होटल शैमरॉक, होटल बुटीक एरिना, सायाजी, कोर्टयार्ड, होटल शीतल इंटरनेशन, होटल क्लार्क्स इन, होटल ग्रैंड इंपेरिया समेत कई होटलों को जल्द पुलिस की नोटिस जारी होगी. इस नोटिस के जरिए ग्राहकों की जानकारी पुलिस जुटाने वाली है. होटलों में ग्राहकों की किस तरह के रूम बुक होते हैं. इनमें किन आईडी का उपयोग किया जाता है. होटल के रूम बुकिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से किए जा रहे हैं. ग्राहक किन कारणों से रूम की बुकिंग रख रहे हैं. इस दौरान उनकी गतिविधि किस तरह की है. होटल में होने वाली आफ्टर पार्टीज में किस तरह के लोग पहुंच रहे हैं, जिससे ड्रग्स तस्करी से जुड़े कई अहम सुराग पुलिस के हाथों लग जाएंगे.

ड्रग्स लेने वाले 150 ग्राहकों की कुंडली तैयार

इस नेक्सेस के अंतिम ग्राहक तक पुलिस के हाथ जल्द पहुंच रहे हैं. ड्रग्स तस्करों के मोबाइल फोन से कई बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, तस्करों के संपर्क में 150 से अधिक ग्राहक जुड़े हुए थे. इनमें ज्यादातर रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर जैसे शहरों के ग्राहक हैं. इतना ही नहीं आयुष एवं उसके सहयोगियों के बैंक डेटिल से भी कई नाम सामने आए हैं, जिनका ज्यादातर आयुष अग्रवाल के खातों पर ट्रांजेक्शन होता था, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इन सभी के खिलाफ जल्द ही पुलिस बड़ा एक्शन सामने आएगा. सूत्रों के मुताबिक, आयुष अग्रवाल शहर के कई बड़े कारोबारियों के संपर्क में भी था, जिन्हें पुलिस जल्द पूछताछ के लिए तलब करने वाली है.

ड्रग्स के पूरे नेटवर्क का होगा सफाया- संदीप मित्तल

रायपुर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ड्रग्स तस्करी के पूरे मामले को ख़ुद लीड कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी एंगल पर पूरी जांच चल रही है. शहर के होटलों में होने वाली टेक्नो पार्टीज, उसके बाद आफ्टर पार्टीज पर पूरी निगरानी रखी जाएगी. इन पार्टियों में होने वाली हर एक गतिविधियों पर विशेष निगरानी है. होटलों को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी जाएगी. नारकोटिक्स विंग की स्पेशल टीम को एक्टिव किया गया है. इस नेक्सेस के अंतिम छोर तक जल्द क्राइम ब्रांच की टीम पहुंचेगी. शहर के कुरियर कंपनी, दूसरे राज्यो से आने वाली बस एवं अन्य गाड़ियो में सघन चेकिंग अभियान चालाया जाएगा.

ड्रग्स तस्करी का इंटरनेशनल नेटवर्क!

ड्रग्स तस्करी में नाइजीरियन गिरोह से जुड़े होने की आशंका है. पुलिस को शंका है कि दिल्ली से ड्रग्स की सप्लाई करने वाले महेश के संपर्क में नाईजीरियन गिरोह है, जो सीधे विदेश से ड्रग्स को भारत में खपाते हैं. इन मामले में आयुष और महेश से बरामद मोबाइल फोन और लैपटॉप से क्लू सामने आया है. जल्द पुलिस टीम अन्य राज्यों के लिए रवाना होने वाली है.

शहर के ग्राहकों तक ड्रग्स सप्लाई का अनोखा तरीका

ड्रग्स सप्लाई में आयुष अग्रवाल का गिरोह नेटफिल्क्स की सिरीज मनी हाईस्ट की तरह तरीका अपनाता था. सभी का नाम फिल्मी अंदाज में रखकर ठीक उसी तरह पूरा गिरोह काम करता था. ठीक इसी तरह आयुष के गिरोह के लोग भी अनोखे अंदाज में ड्रग्स सप्लाई करते थे. शहर के ग्राहकों का व्हाट्सएप ग्रुप और ब्रॉडकास्ट बनाकर पहले ड्रग्स का ऑर्डर लिया जाता था. फिर ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद पैडलर ग्राहक के लाइव लोकेशन से कुछ दूर किसी दूसरे स्थान पर ड्रग्स को सुरक्षित छोड़कर निकल जाता था. फिर ग्राहक को फोन कर उस जगह से ड्रग्स लेने की जानकारी देता था, ताकि पैडलर की पहचान ग्राहक के सामने उजागर न हो.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक