चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. चुनावी मौसम में कंबल, टिफिन, लेबर किट के अलावा शराब जब्त करने का क्रम जारी है. इसी कड़ी में अमलेश्वर पुलिस ने ग्राम पाहंदा में 780 पेटी से ज्यादा शराब जब्त किया है, जिसमें से 682 पेटी शराब भाजपा के पाटन मंडल उपाध्यक्ष भरत साहू के निवास से जब्त किया गया. मामला सामने आने के बाद से आरोपी भरत साहू फरार है.

अमलेश्वर पुलिस ने कांग्रेसियों की शिकायत पर पाहंदा गांव में कार्रवाई कर भरत साहू के बाड़ी में स्थित कमरे से 682 पेटी शराब और केवल साहू की बाड़ी से 98 पेटी शराब मिलाकर कुल 780 पेटी शराब जब्त की. जब्त शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर के अलावा प्रशांत शुक्ला, आदित्य तिवारी, नीरज सोनी, सौरभ मिश्रा, टीकम सिंगौर सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. मामले में पुलिस ने भरत साहू व केवल साहू के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.