हेमंत शर्मा, रायपुर। छेड़छाड़ के एक मामले में फरार आरोपी विजय नचरानी की संपत्ति की कुर्की के लिए रायपुर पुलिस ने तहसीलदार को पत्र भेजा है। इससे पहले आज पुलिस नचरानी के सभी ठिकानों में दबिश दी लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही रहे।
माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने इस मामले में बताया कि 33 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ के मामले में फरार मुख्य आरोपी विजय नचरानी की गिरफ्तारी के लिए राजेन्द्र नगर और तिल्दा स्थित घर पर छापा मारा गया है। वहाँ आरोपी विजय नचरानी नही मिला। उसको फरार हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया है। उसकी संपत्ति की कुर्की के लिए तहसीलदार को पत्र भेजा गया है।