लखनऊ। टी-20 मैच के दौरान भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर नारे लगाने पर तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. मामला आगरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों से जुड़ा है, जिनके खिलाफ भाजपा युवा विंग के एक नेता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

टी-20 विश्वकप के दौरान दुबई में खेले गए मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के जीत हासिल करने पर आगरा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे तीन कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के साथ सोशल मीडिया पर संबंधित पोस्ट भी शेयर की थी. इस पर भाजपा युवा भाजपा युवा शाखा के नेता गौरव राजावत की शिकायत पर जगदीशपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें : दिवाली और छठ पर्व के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से चलेंगी कई गाड़ियां… 

मामले में एसपी ने जहां एक ओर कानूनी कार्रवाई की बात कही है. वहीं दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन ने तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया है. छात्रावास के डीन डॉ दुष्यंत सिंह की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, 24 अक्टूबर को हुए मैच के बाद छात्रों को ‘पाकिस्तान के पक्ष में स्टेटस पोस्ट’ करने और ‘अनुशासनहीनता’ के कारण कॉलेज से निकाला गया है.

इसे भी पढ़ें : इन 4 राशि के लोग के पास नहीं होती पैसों की कमी, जल्द मिल जाती है सफलता … 

हालांकि, संस्थान के चीफ प्रॉक्टर डॉ आशीष शुक्ला ने बताया कि तीनों कश्मीरी छात्रों ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है. इन छात्रों को प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (पीएमएसएसएस) के तहत संस्थान में प्रवेश मिला था, जो जम्मू औरकश्मीर के अलावा लद्दाख के छात्रों के लिए दी जाती है.

Read more : Chhattisgarh To Procure 105 Lakh Tonnes Of Paddy