सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. यहां एक पुलिसकर्मी ने चालान काटने की बजाय डंडे से मेडिकल स्टूडेंट का सिर फोड़ दिया है. पुलिस की दादागिरी को लेकर जूनियर डॉक्टर्स में काफी आक्रोश है. ये आक्रोश अब आंदोलन में बदल सकता है. वहीं मेडिकल स्टूडेंट CCTV फुटेज निकलवाकर थाने में FIR कराने की तैयारी में हैं.
दरअसल, मेडिकल स्टूडेंट शिवांश सिंह उइके अपने साथियों के साथ स्कूटी से मरीन ड्राइव से वापस मेडिकल कॉलेज हॉस्टल लौट रहे थे. इस दौरान वे ट्रिपल सवारी थे. ट्रिपल सवारी देखकर पुलिस ने चालान काटने की बजाय डंडे से वार कर दिया.
डंडे से वार करने से मेडिकल स्टूडेंट शिवांश सिंह उइके गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस हादसे में उसके दिमाग में इसर पड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक सिर पर खून का थक्का जम गया है.
सिर फूटने की वजह से काफी ब्लीडिंग हुई है. शाम 7 बजे मरीन ड्राइव चौक का माला है. इसे लेकर अब जूनियर डॉक्टर्स ने रायपुर पुलिस पर दादागिरी करने का आरोप लगाया है. शिवांश सिंह के हाथ में अब भी खून के लगे हुए हैं.
डंडे से शिवांश को काफी चोट आई और उनका सिर फट गया है. घटना के बाद उसे मेकाहारा ले जाया गया. जहां शिवांश बेहोश हो गया. तुरंत सिटी स्कैन करवाया गया. जिसमें रिपोर्ट के मुताबिक छात्र के दिमाग में असर पड़ा है.
इस मामले में डॉक्टर प्रेम ने कहा कि क्या ये तरीका है, जनता की सुरक्षा का. दोषी के खिलाफ तुरंत करवाई करें नहीं तो मेकाहारा के डॉक्टर्स को हड़ताल जैसा कदम उठाना पड़ेगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें