बिजानैर. बढ़ापुर थाना क्षेत्र के मधपुरी गांव में डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. बताया जा रहा है कि इसी दौरान पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी पंकज कुमार ने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी.
पुलिसकर्मी ने उस पर खूब डंडे बरसाए. जब युवक जमीन पर बेसुध होकर गिर गया तब भी पुलिसकर्मी नहीं माना. इसके बाद भी पुलिसकर्मी युवक पर जूता रखकर डंडे बरसाता रहा. युवक की पिटाई देख जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें : ‘बलात्कारियों को नपुंसक बना दिया जाना चाहिए…’ अयोध्या रेप केस को लेकर नेहा सिंह राठौर का अटैक, कहा- इस समस्या का यही समाधान है
एसपी ने लिया संज्ञान
एसपी अभिषेक कुमार ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सीओ राकेश वशिष्ठ नगीना से मामले की जांच कराई. जांच रिपोर्ट के आधार पर आरक्षी पंकज कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक