शैलेन्द्र पाठक,बिलासपुर- बिलासपुर जिले के पचपेड़ी स्थित गर्ल्स हॉस्टल में अपनी दोस्त से मिलने पहुंचे पुलिस आरक्षक मिथिलेश साहू के मामले को पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने गंभीरता से लिया है.एस.पी.ने आरोपी पुलिस आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आरक्षक के अवैध तरीके से छात्रावास में प्रवेश करने पर छात्राओं ने जमकर हंगामा किया था,जिस पर आरक्षक ने अपने पुलिस विभाग में होने का धौंस दिखाया था.बाद में हंगामा बढ़ता देख हॉस्टल के कर्मचारियों ने इस मामले की शिकायत पचपेड़ी थाने में की थी.
क्या था पूरा मामला,जानने के लिये इस लिंक को क्लिक करें..कन्या छात्रावास में मजनूंगिरी कर रहा था पुलिस का ये जवान,छात्राओं ने कर दिया हंगामा