आदित्य मिश्र, अमेठी. जिले में एक पुलिसकर्मी के विवाहिता की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीते 28 दिसंबर को सुलतानपुर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में दिव्या अग्रहरी (28) की हत्या कर दी गई थी. उनका शव घर के दरवाजे की कुंडी से लटका हुआ मिला था. मृतका के पति आलोक अग्रहरी ने शक जताया कि उनकी पत्नी की हत्या यूपी पुलिस के सिपाही रवि कुमार ने की है.
आलोक अग्रहरी की तहरीर पर थाना अमेठी में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक अमेठी ने तत्काल विशेष टीमों का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने 30 दिसंबर को आरोपी सिपाही रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी सिपाही को महराजपुर ककवा रोड के पास गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई.
इसे भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड से बात करने पर मां ने लगाई पाबंदी, बेटी ने उठाया खौफनाक कदम
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सितंबर में वो दिव्या और उनके पति के बीच झगड़े की सूचना पर उनके घर गया था. इसके बाद से उसकी दिव्या के साथ व्यक्तिगत संबंधों को लेकर बहस शुरू हो गई थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई. 28 दिसंबर को मौका पाकर उसने दिव्या का गला दबाकर हत्या कर दी और उसके दुपट्टे से शव को दरवाजे की कुंडी से लटका दिया. हत्या के बाद उसने मृतका का मोबाइल तोड़कर फेंक दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक