सुशील सलाम, कांकेर। विधायक के सामने जनपद सदस्य और हवलदार के भिड़ने का मामला सामने आया है. यह मामला रविवार तड़के सुबह का है, जब नगर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने कांकेर विधायक आशाराम नेताम निकले हुए थे. तभी कांकेर थाने में पदस्थ एक हवलदार की शिकायत विधायक को मिली. उसी दौरान पुलिस अधिकारियों को इस बारे में विधायक ने सूचना दी, जैसे ही इसकी सूचना हवलदार को मिली तो हवलदार विधायक के पास पहुंचकर जनपद सदस्य के साथ भीड़ गया. इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिकायत की जानकारी लगते ही हवलदार विधायक के पास पहुंचकर कहने लगा किसने मेरे खिलाफ शिकायत की है, बुलवाई उसको सामने. इस दौरान जनपद सदस्य ईश्वर गावड़े ने हवलदार को कहा कि आपको जनप्रतिनिधि से बात करने का तमीज नहीं है. जनपद सदस्य के इतना कहते ही दोनों के बीच काफी देर तक कहा सुनी होती रही. इस दौरान कांकेर विधानसभा आशाराम नेताम दोनों के बहस को शांत कराते नजर आए.
पूरे मामले को लेकर विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि ग्रामीणों की मौखिक शिकायत पर मैंने हवलदार के दुर्व्यवहार को लेकर अधिकारी को सूचित किया था. लेकिन हवलदार जहां मैं निरीक्षण कर रहा था वहीं पहुंचकर मेरे कार्यकर्तओं के साथ बहस करने लगा. पूरे घटना की जानकारी मैंने अधिकारियों को दे दी है.
जनपद सदस्य ईश्वर गावड़े ने बताया कि हवलदार की शिकायत लगातार ग्रामीण कर रहे थे. जिसे लेकर मैंने कई बार इनसे बात की थी. लेकिन मेरे साथ ही दुर्व्यवहार करने लगा था. इसकी शिकायत मैंने विधायक से भी की थी.
देखिये वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक