कुंदन कुमार/पटना: BPSC छात्रों की मांग को लेकर प्रशांत किशोर लगातार धरना पर बैठे हुए थे. आज सुबह 4 बजे ही पुलिस प्रशासन ने उन्हें धरना पर से उठा लिया, जब उनको धरना स्थल से पुलिस ले जा रही थी, तो उनके साथ धरने पर बैठे समर्थकों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन पुलिस का कहना था कि स्वास्थ्य कारणों से इन्हें पटना एम्स ले जा रहे हैं.
इलाज करवाने से किया इनकार
पटना एम्स जब पुलिस उनको लेकर पहुंची, तो उन्होंने इलाज करवाने से इनकार कर दिया, उनके पीछे-पीछे सैकड़ों समर्थक भी पटना एम्स पहुंच गए थे, जहां उन्होंने समर्थकों को कहा कि वह सीधा-सीधा कार्यालय चले और बहुत जल्द ही वह लौट जाएंगे. फिलहाल पटना पुलिस उन्हें कोतवाली थाना में रखा है.
‘अपराधी की तरह किया जा रहा है ट्रीट’
खबर यह भी है कि पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को थप्पड़ से भी मारा है. फिलहाल समर्थकों का सीधा-सीधा आरोप है कि प्रशांत किशोर के साथ पटना पुलिस लगातार दुर्व्यवहार कर रही है और उन्हें किसी अपराधी की तरह ट्रीट किया जा रहा है, जो की ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रशांत किशोर को सुबह-सुबह उठा ले गई पटना पुलिस, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें