नई दिल्ली. कार चला रहे एक विदेशी नागरिक से चालान के नाम पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने 5 हजार रुपये ले लिए. यह घटना कार में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

वीडियो वायरल होने पर ट्वीट के माध्यम से इसकी शिकायत की गई. इसके बाद पुलिस ने हवलदार महेश चंद को निलंबित कर दिया. यह मामला कुछ दिन पहले तुगलक रोड सर्किल का है. वायरल वीडियो में एक कोरियन नागरिक को ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोकता है. भारत घूमने आया यह शख्स गाड़ी रोककर चालक सीट पर बैठा दिख रहा है. उसकी गाड़ी में कैमरा लगा है, जिसमें रिकार्डिंग चल रही है. हवलदार महेश चंद उसे बताता है कि वह गलत कैरिज-वे में गाड़ी चला रहे थे. इस पर युवक माफी मांगता है, लेकिन हवलदार उसे बताता है कि इसके लिए 5 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा. हवलदार पांच हजार रुपये लेते वीडियो में रिकॉर्ड हो जाता है.

बीते 20 जुलाई को प्रिया नामक ट्वीटर हैंडल से यह वीडियो ट्रैफिक पुलिस को ट्वीट किया गया. इसमें उसने बताया कि किस तरह विदेशी नागरिक से 5 हजार रुपये चालान के नाम पर लिए गए. इस पर ट्रैफिक पुलिस ने हवलदार महेश चंद को निलंबित कर दिया.