उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रेलवे स्टेशन पर सिपाही द्वारा धार्मिक चित्रों का अपमान करने का मामला सामने आया है. मंगलवार देर शाम ललितपुर रेलवे स्टेशन के बाहर एक पुलिसकर्मी बाउंड्री वॉल पर बने धार्मिक चित्र पर पेशाब करते हुए देखा गया. इसका वीडियो सामने आया है.

यह बाउंड्री वॉल रेलवे द्वारा बनाई गई थी, जिस पर धार्मिक आस्था से जुड़े चित्र बने थे. वीडियो में आरोपित पुलिसकर्मी की पहचान पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रमेश चंद्र के रूप में हुई है. वीडियो सामने आते ही हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें : यही सिखाते हैं अपने प्रवचन में..? अखिलेश यादव के खिलाफ बोलने पर भड़कीं प्रिया सरोज, अनिरुद्धाचार्य को लेकर कह दी ये बात

मामले को बढ़ते देख एसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. मुख्य आरक्षी के लघुशंका करने के मामले में हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रेलवे द्वारा दीवार की पुताई नहीं करवाने पर रेलवे स्टेशन पर एकजुट होने का आह्वान करते हुए प्रदर्शन की चेतावनी दी थी, लेकिन अब रेलवे ने दीवार की पुताई करवा दी, जिसके बाद संगठनों ने वहां प्रदर्शन नहीं किया.