अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। सायबर अपराध के मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने सारंगढ़ जिले में पदस्थ आरक्षक हेमंत नायक को गिरफ्तार किया है. वहीं एसपी ने पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने पर आरक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. मामले की जांच में पाया गया है कि आरोपी आरक्षक एसपी के नाम पर फर्जी ईमेल आईडी बनाकर बैंकिंग संबंधित कार्यों में लोगों से अवैध वसूली करता था.
जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार सायबर सेल में पदस्थ रहते हुए आरक्षक हेमंत नायक लोगों से रकम फ्रीज होने व डी फ्रीज करने के नाम पर अवैध उगाही करता था. इस अपराध में वह बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक के नाम पर मेल आईडी बनाकर उपयोग करता था. मामले की शिकायत पर एफआईआर दर्ज होने के बाद बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस ने सारंगढ़ जिले से आरक्षक हेमंत नायक को गिरफ्तार किया है.


रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस : एसपी
आरोपी आरक्षक ने अपराध कबूल किया है. शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आरक्षक हेमंत नायक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. एसपी ने कहा, आरोपी आरक्षक को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. घटना में और भी लोगों की संलिप्तता पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें