अजयारविंद नामदेव, शहडोल। पुलिस के अधिकारी ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए सांप के डसने से बीच सड़क पर दर्द से तड़प रहे ग्रामीण युवक ‘मोदी’ की मदद कर जान बचाई । शहड़ोल जिले के धनपुरी थाने में पदस्थ थाना प्रभारी नरबद धुर्वे चुनाव ड्यूटी के दौरान बीच सड़क में सांप के डसने से ने शरीर मे जहर फैल गया था। मुंह से झाग निकल रहा था। दर्द से तड़फ रहे थे ग्रामीण को अपने वाहन में बैठाकर समय रहते अस्पताल पहुचाया, जहां जिंदगी की जंग लगभग हार चुके ग्रामीण को समय रहते इलाज मिलने से जान बच गई। पुलिस अधिकारी के इस कार्य की हर ओर सराहना हो रही है।

दलित परिवार को जानवरों की तरह पीटाः वोट नहीं देने पर कुल्हाड़ी और फरसे से किया हमला, 5 गंभीर रूप से घायल, इधर खरगोन में चुनाव हारने पर प्रत्याशी ने गांव में की तोड़फोड़

बुढार थाना क्षेत्र के केशवाहि चौकी अंर्तर्गत जोगिवन गांव में रहने वाले मोदी राम पिता बुद्धू राम (50) को घर के बाहर सांप ने डस लिया था। इस दौरान मोदी के शरीर मे सांप का जहर फैल गया था। साथ ही मुंह से झाग निकल रहा था। परिवार के लोग मोदी को लेकर अस्पताल जा रहे थे। लोग गिरवा गांव में रोड किनारे मदद की गुहार आश में बैठे थे।

महिला मरीजों का छूता था प्राइवेट पार्टः रात में अस्पताल में बिजली गुल कर हालचाल जानने के बहाने वार्ड बॉय करता था घिनौनी हरकत, Lalluram.Com की खबर दिखाने के बाद दो गिरफ्तार

इसी दौरान शहडोल जिले के धनपुरी थाने में पदस्थ थाना थाना प्रभारी नरबद सिह धुर्वे ने देर रात्रि में 8 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के चुनाव ड्यूटी दौरान चौकी केशवाही थाना बुढ़ार अन्तर्गत गिरवा रामपुर सेक्टर में ग्राम गिरवा से ग्राम जम्मूडी जाते समय गिरवा गांव में रोड किनारे मोदी को तड़पता देखा। थाना प्रभारी ने वाहन रोक कर देखा तो एक व्यक्ति सड़क पर लेटा हुआ फड़फड़ा रहा था। और 3 लोग उसको पकड़कर बाइक में बैठाने का प्रयास कर रहे थे। थाना प्रभारी को लगा कि रोड एक्सीडेंट का मामला है।

नवनिर्वाचित सरपंच की दादागिरीः वोट नहीं देने के शक में पिता-पुत्र को पीटा, मोबाइल भी तोड़ा, VIDEO वायरल

जिस व्यक्ति ने वाहन रुकवाया था उसके द्वारा बताया गया कि वो लोग ग्राम जोगीवान के हैं और उसके पिताजी को सांप ने डस लिया है। बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले जा रहे हैं। लेकिन जहर के असर के कारण बाइक पर बैठ नही पा रहे हैं। इसलिए एम्बुलेंस बुलवा दीजिये । उस समय आंधी बारिश के कारण मौसम भी खराब था। पीड़ित की हालत को देखकर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाना बहुत जरूरी था। एंबुलेंस मंगाने तक बहुत देर हो जाती। देर रात में अन्य साधन भी मिलना मुश्किल था। लिहाजा थाना प्रभारी ने तुरंत फैसला लेते हुए घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और मार्गदर्शन प्राप्त कर व्यक्ति को थाना मोबाइल वाहन में बैठा कर अनूपपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाज पीड़ित का इलाज हुआ, जिससे उसकी जान बच सकी। यदि समय पर पीड़ित को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो पीड़ित के जान को गंभीर खतरा हो सकता था। पुलिस अधिकारी के इस कार्य की हर ओर सराहना हो रही है।

बीच सड़क पर बेल्ट-लात और थप्पड़ चलने का VIDEO: कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, इधर बस का किराया मांगा तो कंडक्टर को बाल पकड़कर युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus