हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में छोटी ग्वालटोली पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। चोरी हुई बाइक किसी आम नागरिक की नहीं, बल्कि एक पुलिसकर्मी की थी। पुलिस ने इस मामले में 150 से ज्यादा CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगालने के बाद शातिर चोर रवि वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, छत्रीपूरा से एक पुलिसकर्मी की बाइक चोरी हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत CCTV फुटेज की जांच शुरू की। करीब 150 कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगालने के बाद आरोपी की पहचान हुई। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 38 वर्षीय रवि वर्मा को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने शहर के अन्य इलाकों से भी 4 और मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात कबूल की। वह यशवंत प्लाजा की पार्किंग में बाइक छिपाकर बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही उसे पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब पीने का आदी है। शराब पीने के बाद किसी भी बाइक में चाबी लगता है और उसे लेकर चले जाता है। जब पेट्रोल खत्म हो जाता है तो उसे बाइक को वहीं छोड़ देता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 5 चोरी की बाइक बरामद कर ली है। जिनकी कुल कीमत करीब 2.50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें